कौशाम्बी, जनवरी 13 -- कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी कस्बे की रहने वाली बुजुर्ग मां आयशा की हत्या के जुर्म में हिरासत में लिए गया अय्यूब उर्फ गुड्डू को मंगलवार को पुलिस ने लिखापढ़ी के बाद विधिक कार्रवाई कर जेल भेज दिया। गौरतलब है कि रविवार को अय्यूब उर्फ गुड्डू ने नशे की हालत में अपनी मां को पीट-पीटकर मार डाला था। उसकी गलत लत की वजह से पत्नी उसे पहले ही छोड़ चुकी थी। आरोपित गुड्डू की बहन की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया था। घर का इकलौता होने के कारण आयशा बीबी उसको किसी गलत काम ले लिए रोकती-टोकती नहीं थीं। इसलिए वह बिगड़ गया था। गुड्डू ऑटो चलाता था। इससे होने वाली कमाई से नशे की लत पूरी करने लगा था। नशे की गिरफ्त में जकड़े गुड्डू की संगत गलत लोगों के साथ भी थी। जिसका उसकी मां ने एक-दो बार विरोध किया था। उसी विरोध के चलते गुड्डू अ...