रुद्रपुर, जुलाई 6 -- रुद्रपुर, संवाददाता। मां की स्मृति को चिरस्थायी बनाने और पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के उद्देश्य से चुघ परिवार ने पौधारोपण अभियान की शुरुआत की। वृंदावन स्थित परमहंस आश्रम में रविवार को आयोजित कार्यक्रम में महामंडलेश्वर स्वामी धर्मदेव जी महाराज के कर कमलों से बेलपत्र, रुद्राक्ष, कदम और नीम के पौधे रोपे गए। भाजपा नेता भारत भूषण चुघ, तरुण चुघ और मनीष चुघ की माता एवं पूर्व जिपं सदस्य उर्मिला रानी चुघ का गत 22 जून को आकस्मिक निधन हो गया था। माता जी की स्मृति में चुघ परिवार ने तीन संकल्प लिए थे, जिसमें प्रतिवर्ष 101 पौधे लगाने का संकल्प प्रमुख था। इसी क्रम में रविवार को पौधारोपण का शुभारंभ किया गया। स्वामी धर्मदेव जी महाराज ने कहा कि चुघ परिवार का यह प्रयास आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देगा और समाज में सकारात्मक संदेश फै...