गंगापार, जून 5 -- विश्व पर्यावरण दिवस पर क्षेत्र में पौधरोपण की बयार रही। संस्थाओं, विद्यालयों व एकल प्रयास में भी एक पेड़ मां के नाम से लगाये गये। नगर पंचायत फूलपुर में पौधरोपण करते भाजपा नेता अनिल मौर्या ने कहा कि जिस तरह हम अपनी मां से स्नेह रखते है, आदर सम्मान देते है उसी तरह उनकी स्मृतियों को जीवंत रखने के लिये एक पेड़ मां के नाम लगाने चाहिए। प्राथमिक विद्यालय गुलहरिया में पौधरोपण करते हुए प्रधानाध्यापक मो.शहजाद ने कहा कि अपने स्वयं के लिये और आने वाली पीढ़ी के जीवन के लिये पौधरोपण और पौधसंरक्षण दोनों ही नितांत आवश्यक है। इसी क्रम में कॉर्डेट फूलपुर द्वारा समन्वित ग्रामीण विकास कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम ग्राम बेलहाबांध में पौध रोपण एवं पौध वितरण का कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर कॉर्डेट फूलपुर के प्रधानाचार्य डॉ डीके सिंह ने पर्यावर...