सिद्धार्थ, मई 10 -- सिद्धार्थनगर, वरिष्ठ संवाददाता। शेमफोर्ड फ्यूचरस्टिक स्कूल पकड़ी में गुरुवार की देर शाम मदर्स डे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारांभ सिद्धार्थ विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो.कविता शाह व स्कूल के प्रबंध निदेशक नितिन गौरव और प्रबंधक अनुराग गोयल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कुलपति प्रो. कविता शाह ने कहा कि मां की सेवा व सम्मान में ही दुनिया की जन्नत है। उन्होंने कहा कि मां भगवान का अवतार है, मां सा सुखद व अनमोल अहसास वाला कोई शब्द तक नहीं है। उन्होंने कहा कि मां सदा ही जगत जननी रही है और रहेगी। उसकी ममता व स्नेह को हम कभी नहीं उतार सकते। निदेशक नितिन गौरव ने कहा कि मदर्स डे मनाने का अर्थ केवल माताओं का सम्मान करना ही नहीं वरन समाज में मिसाल बनाना है कि हमारी संस्कृति व सभ्यता हमें हर बड़े का सम्मान वा उंचा स्थान देना सि...