महोबा, नवम्बर 22 -- चरखारी, संवाददाता। पत्नी के न आने से परेशान युवक ने मां की साड़ी से फंदा लगाकर मौत को गले लगा लिया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया है। कोतवाली के गांव रिवई गांव निवासी 45 वर्षीय हरप्रसाद उर्फ पप्पू श्रीवास पुत्र खुशहाली ने घर में मां की साड़ी से फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी। पिता का कहना है कि बेटा सूरत में रहकर मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था। दीपावली में वह घर आ गया था उसकी पत्नी संतोष और दो बच्चे नेहा और अमन सूरत में ही रहते थे। कई बार बुलाने के बाद भी बहू गांव नहीं आ रही थी। पिता का आरोप है कि गांव में साहूकारों से रुपये उधार लिया था जिससे साहूकार परेशान करने लगे थे। कमाई का कोई खास जरिया न होने से बेटा परेशान रहता था। रात्रि में मां क...