नोएडा, नवम्बर 15 -- नोएडा सेक्टर-39 थाना पुलिस ने 6 नवंबर को सेक्टर-108 स्थित नाले में सिर और हाथ काटकर फेंके गए महिला के शव के मामले का शुक्रवार को पर्दाफाश कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। शादीशुदा प्रेमी ने ब्लैकमेलिंग से तंग आकर एक बस के अंदर महिला प्रीति की हत्या की थी। मृतका आरोपी की सहेली थी। डीसीपी यमुना प्रसाद ने बताया कि महिला के दोनों पैरों में बिछिया थे। इससे माना जा रहा था कि महिला शादीशुदा थी। मामले की जांच के दौरान 5 नवंबर की रात 8.43 बजे घटनास्थल के निकट एक बस लाइट ऑफ करके जाती दिखाई दी। नंबर के आधार पर पता चला कि बस धार्मिक संस्था की है, जिसे बरौला गांव निवासी 34 वर्षीय मोनू सोलंकी चलाता है। पुलिस टीम मोनू के घर पहुंची तो वहां उसकी मां, पत्नी और पांच बच्चे मिले, लेकिन मोनू घर पर नहीं था। पांच बच्चों में दो बच्चे मृतक महिला क...