अहमदाबाद, सितम्बर 22 -- संपत्ति के लालच में एक व्यक्ति ने अपनी मां का मृत्यु प्रमाण पत्र जाली (फर्जी/नकली) बनाया, जिसके बाद वह मुश्किल में पड़ गया। अपनी मां की संपत्ति में हिस्सा पाने के लिए, शख्स ने धोखे से एक प्रमाण पत्र लेने के लिए नकली कोर्ट ऑर्डर और शवदाह की रसीदें तैयार कीं। हालांकि, नगर निगम की सतर्कता टीम (vigilance team) ने इस धोखाधड़ी का पर्दाफाश कर दिया। पुलिस में शिकायत के बाद, आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान हरेकृष्ण परमार के रूप में हुई है, जिसे गायकवाड़ हवेली के पास हिरासत में लिया गया। उसने अपनी दिवंगत मां की करोड़ों की संपत्ति में हिस्सा पाने के लिए यह जाली मृत्यु प्रमाण पत्र बनाया था। कई संदिग्ध मामले सामने आने के बाद, सतर्कता टीम निजी व्यक्तियों द्वारा बनाए जा रहे नकली जन्म और मृत्यु प...