मुजफ्फरपुर, फरवरी 27 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। वैशाली के मथना मिलिक गांव की नीलम देवी की संदिग्ध मौत मामले में पुत्र आदित्य कुमार ने हत्या की आशंका जताते हुए सदर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। इसमें ग्रामीण झोला छाप डॉक्टर अमरेश कुमार को नामजद किया है। प्राथमिकी में पुत्र ने बताया है कि वह मां के साथ गोबरसही स्थित एक किराये के मकान में रह रहा था। मां शृंगार की दुकान चलाती थी। बीते 25 फरवरी की दोपहर मेरे लिए किताब खरीदने आरोपित के साथ बाजार निकली थी। कुछ ही देर बाद उस डॉक्टर का फोन आया कि तुम्हारी मां भगवानपुर गोलंबर के पास एक्सीडेंट कर गई है। तुम एसकेएमसीएच में आओ। जब वहां पहुंचकर देखा तो मां मृत अवस्था में पड़ी थी। जब वह फोन कर अपने परिवार के लोगों को इसकी जानकारी देने लगा तो आरोपित जाति सूचक गाली देते हुए जान से मारने की धमकी ...