बोकारो, जुलाई 8 -- पलायन की मार झेल रहे एक परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। गोमिया प्रखंड के चुटे पंचायत अंतर्गत डंडरा गांव के खर्चाबेड़ा टोला निवासी 20 वर्षीय दिलीप मुर्मू की हैदराबाद में रविवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। इस संबंध में वार्ड सदस्य दीनू मांझी ने बताया कि दिलीप मुर्मू (पिता लालजी मांझी) आजीविका के लिए दो महीने पहले ही हैदराबाद कमाने गया था। शनिवार रात उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बता दें कि दिलीप की मां अनिता देवी की मौत भी इसी साल 9 अप्रैल को वज्रपात की चपेट में आने से हो गई थी। वह महुआ चुनने जंगल गई थी, तभी तेज बारिश और आकाशीय बिजली के दौरान वह चपेट में आ गई थी। मां के निधन के बाद आर्थिक तंगी से जूझते दिलीप ने रोजगार की तलाश में हैदराबाद का र...