फतेहपुर, नवम्बर 6 -- खखरेरू। थाना क्षेत्र के सड़वापर गांव में बुधवार दोपहर हुई हत्या की वारदात से पूरा परिवार बिखर गया है। 60 वर्षीय लल्ली देवी की जान उनके ही पति रामनारायण उर्फ भिक्कू ने कुल्हाड़ी से ले ली थी। गुरुवार को पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। लेकिन परिवार में मातम पसरा हुआ है। बेटे-बेटियां अपनी किस्मत कोस रहीं हैं। एक तरफ मां की लाश रखी है, दूसरी तरफ पिता को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। बता दें कि बुधवार की दोपहर करीब तीन बजे लल्ली देवी रोज की तरह पति के लिए खाना लेकर खेत की तरफ बनी नलकूप कोठरी में पहुंची थीं। वहां पति रामनारायण पहले ही पड़ोसी पस्सू पासवान के घर खाना खा चुका था। जब लल्ली ने आपत्ति जताई तो झगड़ा भड़क उठा। आरोप है कि पड़ोसी ने झगड़ते हुए रामनारायण को शराब पिलाई और डंडा व कुल्हाड़ी थमा दी। बस, इस...