जमुई, अगस्त 20 -- जमुई । एक प्रतिनिधि मंगलवार को भोजनालय जमुई लायंस क्लब के सदस्य सुमित कुमार के 40वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में मां का प्रसाद का भोग लगाकर और केक काटकर जन्मोत्सव मना कर उनके सहयोग से सम्पन्न कराया गया। लगभग 500 सौ से अधिक लोगों ने मां का प्रसाद किया ग्रहण। उपस्थित जमुई लायंस सदस्य के अलावा बेगूसराय के सदस्य मनोज परिहस्त भी मौजूद रहे। आज के भोजनालय को सम्पन्न करने में उपस्थित जमुई लायंस क्लब के अध्यक्ष राजीव रंजन भालोटिया, सचिव डा मनोज कुमार सिन्हा, जिला 322ए के संयुक्त कोषाध्यक्ष श्रीकांत केशरी, उपाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, पूर्व सचिव विजय कुमार सर्राफ, पूर्व कोषाध्यक्ष भोला रजक , सदस्य सुजीत कुमार, डॉक्टर अमर मोदी, उर्मिला बरनवाल, पूनम बरनवाल इत्यादि सभी सदस्यों की सक्रिय भूमिका रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...