हरिद्वार, मई 8 -- मां की मौत की खबर सुनने के चंद घंटों में ही बेटे की भी मौत हो गई। मां का जनजा गुरुवार की शाम को उठना था, बेटे ने वादा किया था कि मैं शाम तक पहुंच जाऊंगा। लेकिन बेटे की मौत की खबर दोपहर में ही आ गई। यह खबर सुनते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया। शुक्रवार को मां और बेटे दोनों का जनजा एक साथ जाएगा। हरिद्वार से भाई रुद्रप्रयाग के लिए रवाना हो गया। पथरी के गांव पदार्था वन गुर्जर बस्ती में एक महिला की बीमारी के चलते मौत हो गई। माता की सूचना मिलने के बाद केदारनाथ से लौट रहे उसके बेटे की भी गाड़ी टेम्पू ट्रेवलर डोलिया देवी मंदिर के नजदीक गहरी खाई में गिरने से दर्दनाक मौत हो गई। टीम ने रेस्क्यू कर शव को बाहर निकाल लिया है। म्रतक के परिजन शव लेने के लिए अस्पताल पहुंचे है। मां बेटे को एक साथ दफन किया जाएगा। घटना के बाद क्षेत्र में शोक...