जमशेदपुर, जून 29 -- मां की मौत के बाद से बिछड़ रहे नन्हे हाथी को आखिरकार शनिवार तड़के उसका परिवार मिल गया। तीन दिन से अकेले भटक रहे शिशु हाथी को चांडिल के जंगल में वन विभाग की सतर्कता और प्रयास से हाथियों के एक झुंड में सफलतापूर्वक शामिल करा दिया गया। जैसे ही उसने झुंड को देखा, दौड़कर उनके पास पहुंचा और झुंड के हाथियों ने भी उसे अपनाते हुए साथ ले लिया। चांडिल के हेवेन गांव के पास हाथियों के 14 सदस्यीय झुंड में इस अकेले शिशु को प्रवेश कराया गया। चांडिल रेंज के वन पदाधिकारी शशि रंजन के अनुसार, शिशु हाथी की मां की मौत बुधवार रात हेवेन गांव में करंट लगने से हो गई थी। इसके बाद से यह नन्हा हाथी डर और असमंजस में आसपास के जंगलों में भटकता रहा। वन विभाग की टीम लगातार उसकी निगरानी कर रही थी और सुरक्षित तरीके से उसे झुंड में मिलाने के प्रयास में जुट...