जमशेदपुर, जून 28 -- चांडिल के जंगलों में मां से बिछड़ा शिशु हाथी अकेले भटक रहा है। उसकी मां की मौत बुधवार रात हेवेन गांव में करंट लगने से हो गई थी। तब से यह नन्हा हाथी अपने झुंड से अलग होकर इधर-उधर घूम रहा है। वन विभाग की टीम लगातार उसकी निगरानी कर रही है और उसे सुरक्षित झुंड में शामिल करने के प्रयास में जुटी है। जानकारी के अनुसार, हेवेन गांव निवासी रघुनाथ सिंह ने अपने घर की सुरक्षा के लिए करंट युक्त तार बिछा रखा था। इसी में फंसकर एक मादा हाथी की मौत हो गई। वन विभाग की जांच में यह पुष्टि हुई कि मादा हाथी की मौत करंट से हुई। चांडिल रेंजर शशि प्रकाश ने बताया कि शिशु हाथी पर लगातार नजर रखी जा रही है। उसे बार-बार पास के हाथियों के दल में मिलाने की कोशिश की गई, लेकिन अब तक वह किसी झुंड का हिस्सा नहीं बन पाया है। ऐसे में वन विभाग अब उसे रेस्क्य...