कटिहार, मई 19 -- कटिहार, वरीय संवाददाता सदर अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस में अपनों का इंतजार कर रही मृतिका सिंपल कुमारी का शव उस समय कलप गया होगा जब उसके पति सौरभ सुमन ने पत्नी को देखकर चीत्कार मारना शुरू किया। सास बिंदा देवी जमीन पर गिर गयी। ससुर सीताराम सुमन ने रोते-रोते कहा कि अब टुकटुक कैसे रहेगी। सिंपल के साथ उसके गोद का दो साल का बच्चा भी सड़क हादसे की चपेट में आ गया। तो वहीं पांच साल की टुकटुक अपने पिता के साथ रह रही थी। हर दिन वीडियो कॉल से मम्मी से बात करती थी और मम्मी कहती थी कि जल्द ही तुम भी कटिहार आना। मगर नियति को कुछ और ही मंजूर थे। परिवार को मिली सरकारी नौकरी की खुशी पांच दिन में ही छीन गया। पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे परिजनों ने नौकरी को कोसते हुए कहा कि अगर यह नियति थी तो भगवान नौकरी छीन लेते। जान क्यों ले ली। अपनी पत्नी और ब...