बहराइच, जून 20 -- बहराइच, संवाददाता। आठ दिन पूर्व अपनी मां की मौत का गम एक किशोर बर्दाश्त नहीं कर पााया। मां की मौत के सदमे में गुमसुम रहने वाले बालक ने कीटनाशक पीकर अपनी जान दे दी। मौत से घर में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। मुर्तिहा कोतवाली के प्रतापपुर गांव निवासी लल्लू राम निषाद की पत्नी मैटिना की 12 जून को मौत हुई थी। बताया जा रहा है कि वह लम्बे समय से सांस रोगी थी। अचानक उनकी सांस उखड़ गई। उनकी मौत से उनका 15 वर्षीय बेटा रवि निषाद गुमसुम रहने लगा। परिजनों के मुताबिक उसने खाना पीना छोड़ दिया था। मां के लिए रोया करता था। उसे परिजन काफी समझा बुझा रहे थे। मगर उसण्की समझ में कुछ नहीं आ रहा था। 17 जून की रात उसने कीट नाशक पी लिया। हालत बिगड़ने पर परिजनों ने आनन फानन में एंबुलेंस से मोतीपुर सीएचसी ला...