हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, मार्च 12 -- पटना में पंचायती राज विभाग के कार्यालय में तैनात निम्न वर्गीय लिपिक राज कमल रजक (28 वर्ष) की इलाज के दौरान मंगलवार की सुबह मौत हो गई। इसकी जानकारी मिलते ही सहकर्मी आक्रोशित हो गए और कामकाज ठप कर दिया। शव को विकास भवन के गेट पर रखकर हंगामा करने लगे। सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस के अधिकारी पहुंचे। हंगामा कर रहे कर्मियों को समझाने का प्रयास देर शाम तक करते रहे, पर वह विभाग के वरीय अधिकारी को वहां बुलाने की मांग पर अड़े रहे। बताया जाता है कि अररिया के पुरैनिया निवासी बद्री रजक के पुत्र राज कमल के सहकर्मियों ने बताया कि तीन मार्च को कार्यालय में ब्रेन हेमरेज होने के कारण वह गिर गए। उसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान मंगलवार की सुबह 10.30 बजे मौत हो गई। इसकी सूचना मिलते ही पंचाय...