मिर्जापुर, दिसम्बर 1 -- मिर्जापुर। ग्रामीणों में वित्तीय साक्षरता के महत्व को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सोमवार को सिटी ब्लाक के धौरूपुर ग्राम पंचायत भवन पर विशेष शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर विधायक पंडित रत्नाकर मिश्रा और विशिष्ट अतिथि भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष बालेंदुमणि त्रिपाठी रहे। इस अवसर पर धौरूपुर निवासी युवक विकास के मां की मृत्यु के बाद प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत आरोह फाउंडेशन की ओर से दो लाख का चेक बैंक के अफसरों ने प्रदान किया। मुख्य अतिथि ने विकास को बीमा राशि का चेक व वस्त्र दिया। एलडीएम आनंद झा ने बीस रुपये के प्रधानमंत्री बीमा योजना के बारे में ग्रामीण महिलाओं को विस्तार से जानकारी दी। नाबार्ड के डीडीएम शाश्वत सिंह ने कहा कि सभी का बैंक में खाता सबका होना चाहिए। उन्होंने प्रधान मुख्यमं...