अयोध्या, अगस्त 12 -- अयोध्या। बरेली का रहने वाला 12 साल का बालक अपनी मां की मार से परेशान होकर अयोध्या भाग आया। शक होने पर पुलिस ने पूछताछ शुरू की तो पूरा मामला खुल कर सामने आया। कोतवाल मनोज कुमार शर्मा ने बताया सूरज बरेली के गुलाम नगर का रहने वाला है। पिता हरिद्वार में काम करते हैं। रविवार की शाम को सरयू तट के किनारे गस्त के दौरान उन्हें यह अकेले घूमता दिखाई दिया तो जानकारी में सारी बातें सामने आई हैं। वह ट्रेन से अकेले ही अयोध्या आया है। पिता को हरिद्वार से बुलाया गया है। उनके आने के बाद और सच्चाई पता चेलगी। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...