गोरखपुर, सितम्बर 14 -- मां की ममता के आगे झुका वन विभाग, गोरखपुर प्राणि उद्यान भेजा गया तेंदुए का परिवार (गोरखपुर समेत अन्य केंद्र) - दक्षिण खीरी के शारदानगर में चार दिन पहले एक मादा तेंदुआ और उसके तीन शावक पकड़े गए थे - गांव के बाहर घूम रही मादा तेंदुए को पिंजरे में किया गया कैद, कुछ दूरी पर उसके तीन शावक भी पकड़े गए - अब जंगल की जगह शावकों के साथ मादा तेंदुए को गोरखपुर प्राणि उद्यान भेजा जाएगा लखीमपुर, संवाददाता। खीरी में मां की ममता और शावकों की परविश के सवाल पर वन विभाग को भी झुकना पड़ गया। दक्षिण खीरी के शानदानगर वन रेंज में तीन दिन पहले अपने तीन शावकों के साथ पकड़ी गई मादा तेंदुए को वन विभाग द्वारा गोरखपुर प्राणि उद्यान भेजा गया है। पहले वन विभाग इसे खुले जंगल में छोड़ने की तैयारी कर रहा था। तीन दिन पहले वन विभाग ने पिंजरा लगाकर शार...