मेरठ, मई 9 -- मेरठ। बागपत रोड स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में मदर्स डे का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य मनीष सकसेरिया, उप प्रधानाचार्या डॉ. वर्षा भारद्वाज ने उपस्थित माताओं के साथ मिलकर शुभारंभ किया। सर्वप्रथम नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अपनी मां के प्रति प्यार दर्शाते हुए सुंदर प्रस्तुति दी, जिसे देखकर सभी माताएं भावुक हो गई। कार्यक्रम में गेम भी खिलाए गए, जिसमें माताओं ने अपने बच्चों के लिए उत्साह के साथ भाग लिया। बच्चों ने अपनी माताओं के लिए सुंदर-सुंदर कार्ड बनाए। चेयरपर्सन शशि सिंह ने सभी माताओं का आभार व्यक्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...