उरई, नवम्बर 13 -- फोटो परिचय, 13ओआरआई, 13, बच्चे को गोद में लेकर टिकट काटती उरई रोडवेज डिपो की महिला कंडेक्टर उरई। संवाददाता इनसे मिलिये, यह है उरई डिपो की महिला कंडेक्टर निधि तिवारी, जो इन दिनों ना सिर्फ महिला सशक्तिकरण का उदाहरण है, बल्कि उनके लिए बड़ी सीख है, जो अपने फर्ज को ठीक ढंग से नहीं निभाते है। वह एक साल के मासूम को दुपट्टे संग सीने से बांधकर रोडवेज बस में ड्यूटी कर दोहरी जिम्मेदारी का बखूबी निर्वाहन कर रही है। बच्चे के प्रति मां की ममता और विभाग के प्रति उनकी यह लगन और दिलचस्पी की चौतरफा सराहना हो रही है। कई लोग तो बस को मां, बेटे एक्सप्रेस के नाम से बुलाने तक लगे हैं। जालौन के चुर्खीवाल निवासी महिला कंडक्टर निधि की प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे महिला सशक्तिकरण अभियान के तहत रोडवेज विभाग में भर्ती हुई है। बीती 16 अक्टूबर वर्ष ...