शामली, सितम्बर 16 -- शामली। शहर के मंदिर हनुमान टीला हनुमान धाम पर रविवार देर शाम को मां की भेंट के साथ ही 56वेें रामलीला महोत्सव का शुभारंभ हो गया। रविवार को रामलीला के कलाकारों ने अपने-अपने पात्रों के अभिनय की रिर्हसल की। हनुमान धाम के प्रधान सलिल द्विवेदी ने बताया कि सोमवार 15 सितम्बर से विधिवत रूप से रामलीला का शुभारंभ हो गया है। प्रथम दिन नारद मोह की लीला का मंचन हुआ। 16 सितम्बर को रावण जन्म, वेदवती संवाद, 17 सितम्बर को सीता जन्म, श्रवण लीला, 18 सितम्बर को श्रीराम जन्म, विश्वामित्र का मांगना, 19 सितम्बर को ताडका वध, अहिल्या उद्धार गंगा घाट, 20 सितम्बर को फुलवारी लीला, 21 सितम्बर को धनुष यज्ञ, 22 सितम्बर को श्रीराम बारात, 23 सितम्बर को राम वनवास लीला, 24 सितम्बर को सुमंत वापसी, दशरथ मरण, 25 सितम्बर को भरत मिलाप, 26 सितम्बर को सीता हरण...