बांदा, जून 7 -- बांदा। संवाददाता साहब, बेटी को बचा लीजिए। ससुराल में उसका शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न किया जा रहा है। उसका जीवन संकट में है। यह फरियाद पटना से आई महिला ने एसपी कार्यालय में की। पीड़िता की तहरीर पर आरोपित दामाद और उसके परिवार के सदस्यों पर मामले की रिपोर्ट दर्ज की गई। बिहार में पटना के मेहंदीगंज निवासी महिला के मुताबिक, बेटी की शादी इसी साल फरवरी में तिदंवारी थानाक्षेत्र के गोधनी के युवक से की। जनपद बांदा (उत्तर प्रदेश) से संपन्न हुआ। ससुराल में बेटी के साथ अमानवीय व्यवहार हो रहा है। उसे शारीरिक और मानसिक प्रताड़ित किया जा रहा है। यौन शोषण जैसे घृणित अपराधों का शिकार बनाया जाता है। जानकारी पर चार जून को बेटी से मिलने गोधनी पहुंची। मेरे सामने दामाद ने ने क्रूरता की सारी सीमाएं पार करते हुए बेटी को लात-घूंसे एवं बेल्ट से मारा।...