मोतिहारी, सितम्बर 28 -- मोतिहारी, मोतिहारी संवाददाता। शारदीय नवरात्र की सप्तमी तिथि को लेकर सोमवार 29 सितम्बर की सुबह में नगर के सभी दुर्गा पूजा पंडालों में नवपत्रिका प्रवेश के साथ ही माता दुर्गा के जयकारे के साथ पट खुल जाएगा। इसके साथ ही माता दुर्गा सहित सभी देवी, देवताओं की प्रतिमाओं की पूजा अर्चना आरंभ हो जाएगी। इसको लेकर नगर के सभी पूजा पंडालों को रंगीन कपड़ों से सजाकर आकर्षक बनाया गया है। प्रतिमा को अंतिम रूप देने की तैयारी चल रही है। दर्शन को उमड़ेगी भीड़ : सप्तमी तिथि को लेकर नगर के कचहरी चौक स्थित जगदम्बा आनंद धाम मंदिर, अम्बिका नगर के पराम्बा शक्तिपीठ, चांदमारी दुर्गा मंदिर, मीना बाजार शाकंभरी दुर्गा मंदिर सहित नगर के सभी दुर्गा मंदिरों और जानपुल चौक पूजा पंडाल, हेनरी बाजार, द्वार देवी स्थान, बलुआ चौक, राजा बाजार, बरियारपुर, बेलही द...