कन्नौज, जनवरी 1 -- कन्नौज,संवाददाता। मां की निगाह हटते ही एक हिंसक बिल्ली ने चार माह के मासूम बच्चे पर हमला कर दिया और उसे मुंह में दबाकर कमरे की टांड़ पर ले गई। बच्चे के अचानक गायब होने से परिजनों में कोहराम मच गया। काफी मशक्कत के बाद परिजनों ने बच्चे को बिल्ली के चंगुल से छुड़ाया, लेकिन तब तक वह गंभीर रूप से घायल हो चुका था। आनन-फानन में परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने त्वरित उपचार कर उसकी जान बचाई। फिलहाल बच्चा खतरे से बाहर बताया जा रहा है और डॉक्टरों की निगरानी में इलाज जारी है। मामला हरदोई जिले के मल्लावां थाना क्षेत्र के गांव राघवपुर का है। गांव निवासी माधौप्रसाद की पत्नी मंगलवार सुबह अपने चार माह के पुत्र की मालिश कर रही थी। इसी दौरान वह कुछ देर के लिए बच्चे को बिस्तर पर अकेला छोड़कर बाहर चली गई। तभी घर में घ...