नई दिल्ली, जून 16 -- अहमदाबाद में हुए दिल दहला देने वाले एयर इंडिया विमान हादसे ने 270 लोगों की जिंदगियां छीन लीं, जिनमें 241 यात्री और चालक दल के सदस्य शामिल थे। इनमें से एक थीं 40 साल की अब्धिबेन पटेल, जिन्होंने अपनी बीमार मां की देखभाल के लिए ब्रिटेन में अपने 8 साल के बेटे को छोड़कर भारत की उड़ान भरी थी। उन्होंने पहली बार ही अपने बेटे को अकेला छोड़ा था। उन्हें क्या पता था कि वो कभी वापस नहीं आएंगी।बेटे से जुदाई का डर अब्धिबेन की करीबी दोस्त और नॉर्थम्प्टन के जोन ब्यूटी स्टूडियो में सहकर्मी अतिफ करीम (45) ने बताया, 'वह जाना नहीं चाहती थीं।' अब्धिबेन ने अपने बेटे को पहली बार अकेले छोड़ने की बात पर बार-बार अपनी चिंता जाहिर की थी। अतिफ ने कहा, 'वह बहुत घबराई हुई थीं। यह उनके लिए ड्यूटी थी, मां की बीमारी के कारण। लेकिन यह फैसला आसान नहीं था...