संवाददाता, अगस्त 4 -- यूपी के आगरा में एक बेटे ने पिता के रहते मां के दूसरी शादी कर लेने का गुस्सा आठ साल तक पाला। मां के इस कदम को वह अपनी प्रतिष्ठा और साख के खिलाफ मानता रहा। फिर एक दिन उसने दोस्तों के साथ मिलकर मां की हत्या की साजिश रची। मां को बहाने से ले गया। इटावा के थाना बलरई और चित्राहाट थाने की सीमा पर बने खदिया पुल पर कार से कुचल-कुचलकर महिला की हत्या कर दी गई। बेटे और उसके दोस्तों ने मिलकर पूरी वारदात को अंजाम दिया। आगरा पुलिस ने इसका खुलासा कर दिया है। पुलिस ने रविवार को बताया कि महिला द्वारा दूसरी शादी किए जाने से नाराज बेटे ने ही प्रतिष्ठा और साख के चक्कर में अपनी मां की दोस्तों की मदद से कार से कुचल कर हत्या की थी। पुलिस ने बेटे और उसके दो दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है। वारदात में प्रयुक्त कार, बाइक, तीन मोबाइल बरामद कर लि...