बांदा, अगस्त 7 -- बांदा। संवाददाता बीमार मां की दवा लेकर घर लौट रहे युवक को तेज रफ्तार ट्रक रौंदते हुए निकल गया। स्थानीय लोगों ने उसे सीएचसी में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। एमपी में जनपद पन्ना के थानाक्षेत्र अजयगढ़ स्थित बरौली गांव निवासी 40 वर्षीय अनवर अहमद प्राइवेट विद्यालय से छुट्टी लेकर अपनी मां की दवा लेने के लिए बस से बांदा आया था। बांदा से वापसी कर नरैनी चौराहा पहुंचा। यहां करतल रोड पर बस पकड़ने के लिए पैदल जा रहा था, तभी बांदा से करतल की तरफ जा रहे ट्रक टक्कर मार दी। इससे वह बुरी तरह से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना देते हुए सीएचसी में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। अनवर लहुरेटा गांव स्थिति प्राइवेट विद्यालय इंडियन पब्लिक स्कूल में शिक्षक था।

हिंदी हिन्दुस्ता...