अमरोहा, जुलाई 18 -- वासुदेव मार्ग पर बुधवार देर शाम चाइनीज मांझे की चपेट में आकर छात्र की गर्दन कट गई। गहरा घाव होने से निकली खून की धार से अफरा-तफरी मच गई। करीब दस मिनट तक बीच सड़क तड़पे छात्र को परिजन तुरंत निजी अस्पताल ले गए, जहां प्राथमिक उपचार देने के बाद डॉक्टर ने हायर सेंटर रेफर कर दिया। फिलहाल, हालत नाजुक बनी है। शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कुरैशी में बाइक मिस्त्री सैफुल अंसारी का परिवार रहता है। उनके परिवार में पत्नी के अलावा एक 15 वर्षीय बेटा अल समद है जो स्थानीय एक स्कूल में कक्षा नौ का छात्र है। बुधवार शाम करीब सवा सात बजे अल समद बाइक से मोहल्ले में ही एक मीनार की मस्जिद के पास स्थित मेडिकल स्टोर से दवाई लेने के लिए जा रहा था। रास्ते में चाइनीज मांझे की चपेट में आकर उसकी गर्दन कट गई। गर्दन कटते ही बाइक अनियंत्रित होकर गिर ग...