आजमगढ़, मई 2 -- अहरौला, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के शाहपुर सरैन गांव में बुधवार की रात मां के दसवां पर तेरही के खर्च को लेकर पिता से बेटा का विवाद हो गया। युवक ने पिता के सिर पर लाठी-डंडा और मिट्टी का बड़ा चक्का से प्रहार कर दिया। जिससे पिता की मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी युवक अपनी पत्नी और बच्चों के साथ घर छोड़कर फरार हो गया। हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की। बाद में पुलिस ने फरार आरोपी बेटा को गिरफ्तार कर लिया। अहरौला थाना क्षेत्र के शाहपुर सुरैन गांव निवासी 60 वर्षीय रामलवट राजभर की पत्नी माया की बीमारी से दस दिन पूर्व निधन हो गया था। बुधवार की रात माया का दसवां कार्यक्रम था। दसवां भोज के बाद तेरही के खर्च को लेकर रामलवट और उसके बड़े पुत्र विजय राजभर से विवाद हो गया। बेटे ने पहले लाठी डंडा से पिता को मारा। गांव के लोगों ने बी...