देवरिया, फरवरी 11 -- देवरिया, निज संवाददाता। सदर तहसील के परसिया मिश्र स्थित प्राचीन शिव मंदिर पर विंदा देवी पत्नी परमार्थ मिश्र के पुण्य स्मृति में चल रहे श्रीमद भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ के विश्राम दिवस सोमवार को रुक्मणि विवाह व सुदामा चरित्र की कथा का श्रोताओं ने रसपान किया। कथा व्यास आचार्य नीरज कृष्ण शास्त्री ने कहा कि मां की तरह भगवान भक्तों की रक्षा करते हैं। उन्होंने रुक्मणि विवाह की कथा सुनाते हुए कहा कि रुक्मिणी ने श्रीकृष्ण को भिजवाया संदेश रुक्मिणी ने ठान लिया कि वह विवाह सिर्फ श्रीकृष्ण से करेंगी, नहीं तो अपने प्राण त्याग कर देंगी। उन्होंने अपनी एक सखी के माध्यम से श्रीकृष्ण को संदेश भेजवाया। रुक्मिणी ने संदेश में कहलवाया कि वह उनसे प्रेम करती हैं और उसका विवाह शिशुपाल से तय हो गया है। अगर उसकी शादी कृष्ण से नहीं होगी तो वह...