पीलीभीत, सितम्बर 2 -- पीलीभीत। थाना गजरौला क्षेत्र के ग्राम बांसबोझ निवासी करन पुत्र भोजराज ने थाना गजरौला में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमे कहा गया कि उसका सगा भाई अर्जुन कक्षा सात तक पढ़ा है। इसके बाद उसने पढ़ाई बंद कर दी। पढ़ाई को लेकर उसकी मां शकुंतला देवी उसको डांट देती थी। जिसके बाद वह घर से चले जाने की बात कहता था। 27 अगस्त को शाम सात बजे वह कपड़ो से भरा बैग लेकर परिजनों को बिना बताए कहीं चला गया। उसकी काफी तलाश की गई लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। थानाप्रभारी बृजवीर सिंह ने बताया कि लापता किशोर की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...