उन्नाव, नवम्बर 30 -- उन्नाव। सदर कोतवाली क्षेत्र के चुभनाखेड़ा गांव की रहने वाली छात्रा ने रविवार सुबह मां की डांट से नाराज होकर घर के कमरे में फंदे से लटक खुदकुशी कर ली। घटना की जानकारी भाई उसे जिला अस्पताल की इमर्जेंसी ले गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर, जांच के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सदर कोतवाली क्षेत्र के चुभनाखेड़ा गांव की रहने वाली 13 वर्षीय परिधि पुत्री प्रदीप कुमार कक्षा आठ की छात्रा थी। परिजनों के मुताबिक, किसी बात को लेकर परिधि की मां ने उसे डांट दिया था। इसी बात से क्षुब्ध होकर कुछ देर बाद ही कमरे में फंदे से लटक खुदकुशी जैसा खौफनाक कदम उठा लिया। घटना के बाद पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है। सूचना मिलते ही सदर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। परि...