लखनऊ, दिसम्बर 14 -- इंदिरानगर के पटेलनगर में रहने वाला 11 वर्षीय किशोर को मां ने पढ़ाई के लिए डांटा तो वह नाराज होकर भाग गया। घर से साइकिल उठाई और निकल गया। घरवालों ने गाजीपुर थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। तीन दिन बाद पुलिस के नेशल पोर्टल ऑफ इंडिया से जानकारी मिलने पर अहमदाबाद पुलिस ने उसे बरामद कर लिया। उसकी साइकिल नहीं मिली है। अनुमान लगाया जा रहा है कि वह साइकिल कहीं खड़ी करके ट्रेन से निकल गया। बच्चे के लौटने पर पता चलेगा कि वह कैसे वहां पहुंचा? शनिवार को अहमदाबाद पुलिस से बरामदगी की जानकारी मिलने पर परिवारीजनों को राहत हुई। वे अहमदाबाद पहुंचे और वहां से बच्चे को लेकर निकल चुके हैं। एसीपी अनिद्य विक्रम सिंह के मुताबिक बच्चा 10 दिंसबर को स्कूल से लौटा था। उसकी मां ने पढ़ाई को लेकर डांट दिया था। इसके बाद उसने साइकिल उठाई ...