उन्नाव, नवम्बर 8 -- चकलवंशी। आसीवन थाना क्षेत्र के औराई गांव के रहने वाले महेश की 13 वर्षीय बेटी सोनल शुक्रवार दोपहर घरेलू काम निपटा रही थी। इसी बीच मां ने सही से काम करने की नसीहत देते हुए डांट दिया। मां की डांट से नाराज होकर किशोरी ने घर में रखा कीटनाशक निगल लिया। हालत बिगड़ने पर घटना की जानकारी परिजनों को हुई। उसके बाद परिजन उसे लेकर मियागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां डाक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देख उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...