वाराणसी, नवम्बर 7 -- वाराणसी। सारनाथ के रघुवंश नगर कॉलोनी में किराए पर रहने वाले विनीत दुबे का 11 वर्षीय पुत्र अगस्त्य दुबे गुरुवार देर शाम मां श्रभ्या की डांट से नाराज होकर घर छोड़कर कहीं चला गया। मां ने सारनाथ थाने पहुंच गुहार लगाई। बताया कि वह कक्षा 3 का छात्र है। किसी बात पर पुत्र को डांट दी। इसके बाद वह कहीं निकल गया। विनीत दुबे मऊ के दोहरी घाट के गंगया के निवासी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...