संभल, सितम्बर 7 -- नखासा थाना क्षेत्र में शनिवार को मां की डांट से नाराज होकर घर से निकला बच्चा रास्ता भटक गया। सिंहपुरसानी में पेट्रोल पंप के पास रो रहे बच्चे की सूचना पेट्रोल पंप कर्मी ने यूपी-112 पुलिस को दी। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर बच्चे संरक्षण में लिया और रविवार को परिजनों को तलाशकर बच्चों उन्हें सौंप दिया। थानाक्षेत्र में यूपी-112 की पीआरवी ने आठ वर्षीय गुमशुदा बच्चे को सकुशल उसके परिजनों से मिलवाकर न सिर्फ एक परिवार को राहत दी, बल्कि पुलिस की जनसेवा छवि को और अधिक सशक्त किया। शनिवार शाम पीआरवी को सूचना प्राप्त हुई, जिसमें सिंहपुर सानी स्थित इंडियन पेट्रोल पंप कर्मचारी धर्मवीर ने सूचना दी कि एक छोटा बच्चा, जो जोर-जोर से रो रहा है, घर का रास्ता भूल गया है और कोई जानकारी नहीं दे पा रहा। सूचना मिलते ही पीआरवी टीम घटनास्थल पर पहुं...