बुलंदशहर, मई 28 -- मां की डांट से नाराज होकर मंगलवार शाम से लापता छात्र का शव जंगल में पेड़ पर फंदे से लटका मिला। सूचना पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के भेज दिया। वहीं परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। वहीं, खुर्जा देहात थाना क्षेत्र के गांव शहबाजपुर दौलत में आम के बाग में युवक का शव पेड़ से लटका मिला। पुलिस आत्महत्या मानकर जांच कर रही है। चोला थाना क्षेत्र के गांव दाउदपुर निवासी 15 वर्षीय नौवीं के छात्र को किसी बात पर मंगलवार दोपहर मां ने डांट दिया था। इससे नाराज होकर किशोर घर से फरार हो गया। परिजनों ने संभावित ठिकानों पर तलाश किया, परंतु कोई सुराग नहीं लगा। किशोर के चाचा ने थाने पर गुमशुदगी दर्ज कराई। बुधवार को किशोर के पिता द्वारा खुद ही जंगल में तलाश करने के दौरान शव पेड़ पर फंदे से लटका मिला। सूचना पर परिजनों...