अमरोहा, जुलाई 22 -- कोतवाली क्षेत्र के हल्का नंबर चार के एक गांव में रविवार देर रात 20 वर्षीय युवक ने सुसाइड कर लिया। मां के फोन चलाने से मना करने पर वह दो मंजिला मकान की छत पर गया और लोहे के गार्डर से प्लास्टिक की रस्सी के सहारे लटक गया। परिवार में कोहराम मचा है। बिना कानूनी कार्रवाई शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक युवक नगर के एक निजी अस्पताल में कंपाउंडर का कार्य करता था। वह रविवार शाम घर पहुंचा और खाना खाने के बाद फोन चलाने लगा। मां ने लगातार फोन चलाने से मना किया। इसके बाद युवक दो मंजिला मकान की छत पर चला गया। काफी देर बाद भी वह नीचे नहीं आया तो मां ने उसे आवाज दी। कोई उत्तर नहीं मिला तो परिजनों ने छत पर जाकर देखा। मौके का मंजर देखकर परिजनों की चीख निकल गई। युवक लोहे के गार्डर में प्लास्टिक की रस्सी के सहारे लटक...