गंगापार, जून 22 -- बारा थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत पिपरांव में मां के डांट से क्षुब्ध होकर बेटे ने ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या कर लिया। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना शनिवार रात की है। 20 वर्षीय सतेंद्र जयसवाल पुत्र शिवचंद्र का अपनी मां जयकाला देवी से शनिवार शाम किसी बात पर विवाद हो गया। मां ने उसे डांट दिया। विवाद के बाद वह जसरा में कोचिंग की बात कह कर घर से निकल गया। रात में उसने जसरा फाटक से महज सौ मीटर दूर पटरी पर जाकर ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे दी। प्रत्यक्षदर्शियों की सूचना पर जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और शव का शिनाख्त कराया। जीआरपी पुलिस ने उसके जेब में मिले मोबाइल से तत्काल परिवार को सूचित किया। परिजन रोते-बिलखते मौके पर पहुंचे। जीआरपी ने पंचनामा कर श...