देवघर, अगस्त 14 -- रेलवे सुरक्षा बल मधुपुर ने नन्हें फरिश्ते अभियान के तहत स्टेशन परिसर में भटकते हुए एक नाबालिग किशोरी को बरामद किया है। ऑन ड्यूटी आरपीएफ एसआई डी प्रसाद ने किशोरी को पोस्ट पर लाकर पूछताछ करने पर बताया की मां की डांट-फटकार के बाद वह घर से निकल गई। वह भागलपुर-बेंगलुरू सुपरफास्ट ट्रेन से मधुपुर पहुंची। आरपीएफ ने स्वयंसेवी संस्था आश्रय के सहयोग से किशोरी को सुरक्षित चाईल्ड लाईन सौंप दिया। बताए गए पता के अनुसार बिहार के भागलपुर के कशरी कहलगांव अंटीचक निवासी किशोरी के पिता से संपर्क करने पर बताया कि उनकी बच्ची को सरस्वती देवी नामक महिला बहला-फुसलाकर भगा ले गयी है। इस संबंध मे थाने मे सरस्वती देवी के खिलाफ मामला भी दर्ज कराया गया है। सूचना पर उक्त थाने की पुलिस और परिजन पहुंच गए। कानूनी प्रक्रिया के तहत कारवाई करते हुए बच्ची को ...