औरंगाबाद, जुलाई 16 -- पुलिस ने शव का कराया पोस्टमार्टम औरंगाबाद, हिन्दुस्तान संवाददाता। बारुण थाना क्षेत्र के फतेपुर गांव में मंगलवार को रिभा कुमारी (18 वर्ष) ने मां की डांट से नाराज होकर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। वह चंदन पासवान की पुत्री थी और कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, बारुण में पढ़ाई करती थी। पुलिस और परिजनों के अनुसार, रिभा पांच दिन पहले स्कूल से छुट्टी लेकर घर आई थी। इस दौरान वह सासाराम अपनी बुआ के घर गई, जहां उनकी बुआ का प्रसव होने वाला था। सोमवार की शाम को वह अपने घर लौटी। रात में परिवार के साथ खाना खाने के बाद वह अपने कमरे में सोने चली गई। मंगलवार सुबह देर तक न उठने पर मां ने उसे डांटा, जिसके बाद मां-बेटी के बीच मामूली बहस हुई। इससे आहत होकर उसने अपने कमरे में फांसी लगा ली। घटना की जानकारी मिलने पर परिजनों में ...