संभल, दिसम्बर 3 -- असमोली थाना क्षेत्र के एक गांव में एक 18 वर्षीय युवती ने अपनी मां की डांट से क्षुब्ध होकर सोमवार रात घर में ही जहरीला पदार्थ खा लिया, जिसके चलते उपचार के दौरान मंगलवार सुबह उसकी मौत हो गई। किसी बात को लेकर मां ने बेटी को डांट दिया था। इससे आहत होकर युवती गुस्से में अपने कमरे में चली गई और वहां जहरीला पदार्थ खा लिया। काफी देर तक जब वह कमरे से बाहर नहीं आई तो परिजनों को चिंता हुई। उन्होंने कमरे में जाकर देखा तो युवती की हालत गंभीर थी। पूछने पर युवती ने जहरीला पदार्थ खाने की बात स्वीकार की। परिजन तत्काल उसे मुरादाबाद के दिल्ली रोड स्थित एक अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान मंगलवार सुबह उसकी मौत हो गई। अचानक हुई इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने की बात कही, लेकिन परि...