अंबेडकर नगर, मई 7 -- सैदापुर, संवाददाता। सम्मनपुर थाना क्षेत्र में एक किशोरी ने मां की डांट-फटकार से नाराज होकर तालाब में दो बार कूद कर आत्महत्या का प्रयास किया। फिर भी वह काल के गाल में जाने से बच गई। मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है। घटना के बाद गांव में अफरा तफरी का माहौल बना रहा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना के संबंध में जानकारी ली है। सम्मनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में एक मां ने अपनी पुत्री की हरकतों से परेशान होकर सोमवार की रात डांट फटकार के बाद थप्पड़ जड़ दिए। इससे किशोरी इतना आहत हुई कि वह आत्महत्या करने के लिए तालाब में कूद गई। ग्रामीणों की सतर्कता के चलते किसी तरह उसे बचा लिया गया। मामला शांत होने के कुछ देर बाद किशोरी रात में ही दोबारा गांव के पास स्थित दूसरे तालाब में कूद गई, लेकिन इस बार तालाब में पानी कम होने के च...