मैनपुरी, मई 1 -- मां के नाम दर्ज जमीन नहीं दिलाई तो ससुराल पक्ष के लोगों ने विवाहिता से मारपीट की और उसे घर से निकाल दिया। मामले में पंचायत भी हुई। लेकिन कोई बात नहीं बनी। विवाहिता की तहरीर पर पुलिस ने पांच ससुरालीजनों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है। मैनपुरी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मोतीनगर गोशलपुर गहियर निवासी सुधा ने पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की कि 8 दिसंबर 2023 को मैनपुरी कोतवाली क्षेत्र के न्यू हिंदपुरम कॉलोनी निवासी सत्येंद्र के साथ उसका विवाह हुआ था। शादी में 25 लाख रुपये दहेज में खर्च किए गए। लेकिन ससुराल पक्ष के लोग उसकी मां के नाम दर्ज जमीन भी मांग रहे हैं। जब उसने यह जमीन दिलाने से इनकार किया तो उसके साथ मारपीट की गई और उसे घर से निकाल दिया गया। वह अपनी ससुराल जाना चाहती है। लेकिन ससुराल पक्ष के लोग उसे घ...