सहरसा, नवम्बर 7 -- सहरसा। महिषी विधानसभा तहत सत्तरकटैया प्रखण्ड के बिजलपुर पंचायत के पदमपुर गांव में गुरूवार की सुबह एक महिला की मौत हो गई। लेकिन माता की लाश को छोड़ बेटे पुतोहू ने पहले मतदान किया और फिर दाह संस्कार में शामिल हुआ। स्थानीय पंचायत निवासी राहुल कुमार ने जानकारी देते बताया कि पदमपुर निवासी गोनर यादव के सात दिन पहले निधन हो गया। जिसके बाद स्व गोनर यादव की पत्नी भी गुरूवार की सुबह चल बसी। बेटा कमल यादव अरूण यादव सहित महिलाओं ने मतदान केंद्र पहुंच वोट गिराया और फिर मां का दाह संस्कार किया। वहीं दूसरी ओर सहरसा विधानसभा तहत शहर के जिला परिषद बूथ पर एक व्यक्ति माता की मृत्यु की उतरी पहनकर पत्नी और बेटी के साथ वोट गिराने पहुंचे। गांधीपथ निवासी प्रमोद कुमार ने बताया कि दो दिन पहले ही माता का दाह संस्कार किया हूं। गले में उतरी और हाथ ...