बहराइच, सितम्बर 12 -- तेजवापुर,बहराइच। बौंड़ी थाना क्षेत्र के बहोरवा में गुरुवार की आधी रात बाद मां की गोद से तीन माह की मासूम को भेड़िया खींच ले गया। घर से कुछ दूरी पर गन्ने के खेत से मासूम का टुकड़ा मिला है। तीन दिनों में दूसरी बालिका के भेड़िए का निवाला बनने की घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। लगातार हो रहे हमले को लेकर डीएफओ समेत पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी प्रभावित गांव में जुटे हुए हैं। गश्त करने के साथ ग्रामीणों को भी सतर्क किया जा रहा है। घटना बौंडी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत भौंरी के बहोरवा गांव की है। गुरुवार की रात्रि करीब तीन बजे दिनेश तिवारी की दो माह कि मासूम बालिका अपनी मां के साथ बरामदे में लेटी थी। मां कुछ देर के लिए बच्ची को लेकर चारपाई पर बैठ गई थी। भेड़िया वहां पहुंचा और मासूम को जबड़े में दबोच ले गया और जंगल की ओ...