हमीरपुर, नवम्बर 30 -- मौदहा। 26 जून 2020 की रात सड़क किनारे डेरे में मां के आंचल में गहरी नींद में सोते समय अगवा की गई मासूम के साथ हैवानियत का ऐसा खेल खेला गया कि सुनकर लोगों की रूह कांप गई। एक हैवान ने न सिर्फ बच्ची का रेप किया, बल्कि उसकी निर्मम तरीके से हत्या की। शव के टुकड़े कर चूल्हे में जला दिए। सवेरे पड़ोसियों को दुर्गंध लगी तब उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस को घटना स्थल से जले हुए अवशेष हाथ लगे थे। पुलिस ने इस घटना की जांच वैज्ञानिक तरीकों से की। एक-एक साक्ष्य जुटाया, उसके बाद कोर्ट में प्रभावी पैरवी की, जिसके चलते आरोपी को पांच साल के अंदर उसके किए की सजा मिल गई। हिन्दुस्तान ने जब उसके परिजनों को आरोपी की सजा की जानकारी दी तो दादी-दादी की आंखें छलछला उठी। पछइयां लोहार जाति के लोगों का कस्बे में डेरा है। जहां ...