नई दिल्ली, सितम्बर 12 -- यूपी के बहराइच में भेड़िया का आंतक से हाहाकार मचा हुआ है। गुरुवार की रात मां की गोद से दो महीने की बच्ची को भेड़िया झपट ले गया। कुछ दूर पर बच्ची के सिर का हिस्सा और कपड़ा बरामद हुआ है। इसे लेकर गांव में दहशत फैल गई है। पुलिस व वन विभाग के अधिकारी पहुंचे हैं। दो दिन पूर्व इसी गांव से दो किलोमीटर दूर एक गांव में पांच साल की मासूम बच्ची को भेड़िया खा गया था। वहीं दूसरी घटना कैसरगंज वन प्रभाग के मंझारा तौकली के बभननपुरवा की है। जहां गुरुवार रात गाय को रोटी खिला रही बुजुर्ग महिला पर भेड़िए ने हमला कर दिया। महिला लहूलुहान हो गई। घटना बौंडी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत भौंरी के बहोरवा गांव की है। गुरुवार की रात्रि करीब तीन बजे दिनेश तिवारी की दो माह कि मासूम बालिका अपनी मां के साथ बरामदे में लेटी थी। मां कुछ देर के लिए ब...